Sevagya Sansthanam
Payment Details
Amount
Name
Age
Gender
Mobile Number
Whatsapp Number
Email ID
Aadhaar Number
Permanent Address
Current Address
Current Role
If student mention university
(Optional)
Attended Yuva Dharm Sansad
(Optional)
If yes mention location
(Optional)
Any Suggestion
(Optional)
युवा धर्म संसद- कांचीपुरम्(सितम्बर 2025)

जीवन को उसके आत्यन्तिक परिणाम और तात्कालिक प्रयोजनों के बीच सन्तुलित करने का प्रश्न मानवीय-मेधा के लिये सदैव चुनौती बनता रहा है। इसका उत्तर धर्म में ढूँढा और पाया गया, किन्तु अपनी परम्पराओं को अपने देश-काल में पहचानने और परिष्कृत करते जाने की कठिनाई ने दूसरी समस्याएँ खड़ी कर दीं। इन समस्याओं का समाधान लेकर स्वामी विवेकानन्द आधुनिक विश्व के सम्मुख उभरे। उन्होंने धर्म, विज्ञान, मानविकी, सामाजिक-दर्शन और इन सबसे सुसज्जित सनातन का जो पक्ष विश्व-पटल पर रखा उसने न केवल विश्व को प्रभावित किया, अपितु उसने भारतीय प्रज्ञा और उसकी अविछिन्न परम्परा में निहित प्रगतिशीलता को भी पुनरुज्जीवित कर दिया। युवा धर्म संसद, शिकागो में दिये गये स्वामी विवेकानन्द के प्रथम वक्तव्य के पुण्य पर्व को लक्ष्य करके आयोजित होने वाला व्यापक विमर्श का अनुष्ठान है। यह आयोजन आज के युवाओं के साथ धर्म की अवधारणा पर गहन संवाद आमन्त्रित करता है। यह बहुआयामी जीवन के सर्वांगीण विकास के विरोधाभासों के पहचानने, उनसे बाहर निकलने और इस प्रक्रिया में सनातन धर्म की महत्त्वपूर्ण भूमिका को सैद्धान्तिक और व्यावहारिक धरातल पर निरूपित करने का प्रयास है।


युवा धर्म संसद वार्षिक रूप से देश के किसी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाता है। देश भर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लगभग एक हजार छात्र-छात्रायें इसमे प्रतिभाग करते हैं। निर्धारित विषयों पर उनके अधिकृत-अधीत विद्वानों , धर्मप्रमुखों के व्याख्यान और संवाद तथा प्रश्नोत्तर सत्रों के माध्यम से धर्म की सहज सार्वभौम निष्पत्ति के साथ ही शंका-समाधान और प्रायोगिक जीवन-दर्शन पर चर्चा होती है। यह शिक्षा को संस्कारपरायण , व्यक्ति को विचारपरायण और इस प्रकार राष्ट्र को आत्मनिष्ठ तथा सर्वतोभद्र बनाने का महान संकल्प है। 


युवा धर्मसंसद,में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से स्नातक कक्षा से शोध तक छात्र-छात्रायें /अध्यापक एवं किसी अन्य क्षेत्र में लगे,रुचि रखने वाले युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी प्रतिभागी अपना पंजीयन और आवागमन स्वतः सुनिश्चित करेंगे। आयोजन स्थल पर उनके आवास,भोजन व जलपान का प्रबन्ध संस्थान द्वारा किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र , स्मृति चिह्न और कार्यक्रम-किट प्रदान की जायेगी।


इस दो दिवसीय आयोजन के प्रतिदिन तीन सत्र सम्पन्न होंगे , जो क्रमशः उद्घाटन , व्याख्यान और संवाद सत्र के रूप में नियोजित होंगे। शंका-समाधान संवाद-सत्र में ही संलग्न होगा। आयोजन में सम्मिलित होने के लिए 500 रु. सेमिनार शुल्क के साथ ही आगे विवरण द्रष्टव्य पृष्ठ को पूर्ण करना आवश्यक है।



Venue

13 और 14 सितंबर 2025, कांचीपुरम्, तमिलनाडु


Organizer information

Contact Name: Ashish   

• Email: sevagyasansthanam@gmail.com    

• Phone: +91 9369203020  

1) Take a screenshot of your final payment. Show this along with your Aadhar card during kit distribution and room allotment. This slip is non-transferable. 2) Voluntary participation in this program organized by Sevagya Sansthanam is subject to discipline. Any indiscipline may result in registration cancellation and appropriate action by the organization.
You agree to share information entered on this page with Sevagya Sansthanam (owner of this page) and Razorpay, adhering to applicable laws.